A tribute to
The Father Figure of Indian Air Force MIAF Arjan Singh
जांबाज़ दुनिया में होंगे बहुत
दिलवाला जांबाज़ देखा नहीं
अर्जन सिंह जैसा योद्धा खिलाड़ी
और नेकदिल इंसान देखा नहीं
पढ़ाई में अव्वल खेलों में आगे
युद्धवीर गज़ब का था अपना वीर
लम्बे समय तक सिरमौर रहकर
वायुसेना गौरव की लिखी तकदीर
जैसी लगन से कर्त्तव्य निभाए
उसका उदाहरण मिलता नहीं
जांबाज़ दुनिया में होंगे बहुत
दिलवाला जांबाज़ देखा नहीं
अर्जन सिंह जैसा योद्धा खिलाड़ी
और नेकदिल इंसान देखा नहीं
पैंसठ की जंग में रण कौशल दिखाया
पद्म विभूषण जैसा सम्मान पाया
सेवानिवृत होकर भी देश विदेश में
आधिकारिक कौशल का लोहा मनवाया
स्विज़रलैंड केन्या दिल्ली कभी भी
भूलेंगे तुम्हारी सेवा नहीं
जांबाज़ दुनिया में होंगे बहुत
दिलवाला जांबाज़ देखा नहीं
अर्जन सिंह जैसा योद्धा खिलाड़ी
और नेकदिल इंसान देखा नहीं
सबसे अलग है तुम्हारा ह्रदय
वायुपुत्रों की खातिर धड़कता है
MIAF ट्रस्ट से ज़रुरत मंदों को
आज भी अनुदान मिलता है
चले गए हो तुम यकीं होता नहीं
आँखों का तारा ऐसा मिलता नहीं
जांबाज़ दुनिया में होंगे बहुत
दिलवाला जांबाज़ देखा नहीं
अर्जन सिंह जैसा योद्धा खिलाड़ी
और नेकदिल इंसान देखा नहीं
“अपने व्यवसाय में सर्वोत्तम रहो
सबकी पसंद का काम करो
अपने से छोटों पर विश्वास रखो
ईमानदारी और निष्ठा से सेवा करो”
वचन तुम्हारे प्रेरित करते रहेंगे
योगदान तुम्हारा भूलेंगे नहीं
जांबाज़ दुनिया में होंगे बहुत
दिलवाला जांबाज़ देखा नहीं
अर्जन सिंह जैसा योद्धा खिलाड़ी
और नेकदिल इंसान देखा नहीं
Salute……
LikeLiked by 1 person