पापा मेरे नब्बे के हो गए हैं
मेच्योर बहुत समझदार हो गए हैं
लगता हैं मैं भी उम्रदराज़ हो गया हूँ
समझदार और जिम्मेदार हो गया हूँ
कन्फूज़न में गिरफ्तार हो गया हूँ
समझदार मैं हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
जिम्मेदार हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
ट्रैफिक रूल्स का मैं ध्यान रखता हूँ
सरकारी संपत्ति का ख्याल रखता हूँ
नागरिक मैं समझदार हो गया हूँ
समझदार और जिम्मेदार हो गया हूँ
कन्फूज़न में गिरफ्तार हो गया हूँ
समझदार मैं हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
जिम्मेदार मैं हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
सड़कों पर ओवरस्पीड नहीं चलता
उकसाओ तो भी ओवरटेक नहीं करता
गर मुझे कोई ओवरटेक करे तो
जाने देता हूँ चमत्कार हो गया हूँ
कन्फूज़न में पर गिरफ्तार हो गया हूँ
समझदार मैं हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
जिम्मेदार हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
बच्चों पर कम अब गुस्सा करता हूँ
जो भी वो करें सपोर्ट करता हूँ
हस्वैंड लविंग सरकार हो गया हूँ
समझदार और जिम्मेदार हो गया हूँ
कन्फूज़न में गिरफ्तार हो गया हूँ
समझदार मैं हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
जिम्मेदार हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
पचपन का हूँ दिल अब भी जवां हैं
पतंजलि ड्राई फ्रूट से बॉडी रवां हैं
शार्प इतना की तलवार हो गया हूँ
समझदार और जिम्मेदार हो गया हूँ
कन्फूज़न में गिरफ्तार हो गया हूँ
समझदार मैं हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
जिम्मेदार हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
रिटायर्ड हूँ फिर भी फुल टाइम बिज़ी हूँ
ख्याल सबका रखूं बस दिखता इजी हूँ
बिन सैलरी का पहरेदार हो गया हूँ
समझदार और जिम्मेदार हो गया हूँ
कन्फ्यूज्ड हूँ कि मैं क्या हो गया हूँ
समझदार मैं हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
जिम्मेदार हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
पापा मेरे नब्बे के हो गए हैं
मेच्योर बहुत समझदार हो गए हैं
लगता हैं मैं भी उम्रदराज़ हो गया हूँ
समझदार और जिम्मेदार हो गया हूँ
कन्फूज़न में गिरफ्तार हो गया हूँ
समझदार मैं हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
जिम्मेदार हुआ हूँ या बूढ़ा हो गया हूँ
jimmedaar hu ya confuse hu… kaafi saral शब्दों में आपने बयान कर दिया।
LikeLike
Please visit https://www.facebook.com/avneetmishradilkiaawaaz or https://www.youtube.com/channel/UC6HOEH19a4R_EBKZNwvnhyg?view_as=subscriberfor videofication of my poems
LikeLike