मैं बरसाती सूखा नाला
तुम बाढ़ उफनती नदी प्रिये
बेमेल हमारी जोड़ी का
नामुमकिन है मिलन प्रिये
तुम हॉटडॉग सी हॉट हॉट
संग मुज़रेल्ला की चटनी हो
मैं जली बेड़मी पूरी हूँ
जो खैरातों में बटनी हो
तुम पेट्रोल सी ज्वलनशील
मैं माचिस पूरी बुझी प्रिये
बेमेल हमारी जोड़ी का
नामुमकिन है मिलन प्रिये
तुम कान्वेंट एजुकेटेड
गिटपिट इंग्लिश बतियाती हो
ग्रेजुएट हिंदी से मैं
अंग्रेजी जिसे डराती हो
ख्वाब तुम्हारे देखूं मैं
नहीं ऐसी मेरी बिसात प्रिये
बेमेल हमारी जोड़ी का
नामुमकिन है मिलन प्रिये
काया से तुम भरी पूरी
शुष्कबदन बेचारा मैं
तुम श्वेतवर्ण ज्यों दूध क्रीम
हूँ चारकोल सा काला मैं
फुट से तुम लोहा लेती
संघर्ष मेरा इंचों से प्रिये
बेमेल हमारी जोड़ी का
नामुमकिन है मिलन प्रिये
गाड़ी बंगले नौकर चाकर
महलों की तुम रानी हो
मैं स्लीपर मैं चलने वाला
ज्यों साइकिल कोई पुरानी हो
बोझ मेरी बेकारी का
डालूंगा तुम पर न प्रिये
बेमेल हमारी जोड़ी का
नामुमकिन है मिलन प्रिये
मैं बरसाती सूखा नाला
तुम बाढ़ उफनती नदी प्रिये
बेमेल हमारी जोड़ी का
नामुमकिन है मिलन प्रिये