आओ खेलो मेरे ज़ज़्बात से फिर से एक बार
शिकवे शिकायतों का दौर चले फिर से एक बार
Abort तुमने कर दिया Abandon मैं हो गया
Retry का बटन दबा दो फिर से एक बार
वक्त की धुंध में गुम हुए तुम बटुए की तरह
तोड़ डालो दिल कि जोड़ूँ टुकड़े फिर से एक बार
हर बात पर याद आता है रूठ जाना तेरा
रूठो फिर मनाऊं तुम्हे फिर से एक बार
मुहब्बत का था मैं सितारा कभी तुम माहताब
बेवजह तारीफों के पुल बांधें फिर से एक बार
जैसे हालात ने लिख डाली थी किस्मत अपनी
उन लकीरों को मिटाकर देखें फिर से एक बार
कह दानिशमंद छला है ज़माने ने हर मर्तबा
नादानियों का दौर चलाएं फिर से एक बार
हर शै है हासिल मगर दिल का नगर खाली है
तेरे ग़म से ही सही हो आबाद फिर से एक बार