COVID का अत्याचार
करता जाता नरसंघार
रोता विश्व ज़ार ज़ार
सरकारें लाचार
घोर हाहाकार
सुन चीख पुकार
सर होता खून सवार
पुलिस लाचार
कानूनी तक़रार
मात्र रुदन अपार
पापियों की जयकार
न्याया व्यवस्था बीमार
संशय संदेह की भरमार
राष्ट्र संपत्ति धुआधार
आखिर कौन ज़िम्मेवार
तूतू मैंमैं का प्रचार
मीडिया कारोबार
कर्त्तव्य रहा हार
अधिकार की पुकार
देश पर गर हो वार
तो किसका सारोकार
बंद करो दुष्प्रचार
जो ये झगडे हज़ार
है बस यही सूत्रधार
मत लड़ो निराधार
भारत बने एक परिवार