सज्जन सत्य को जीवन का सिद्धांत बना लेते हैं
उत्कृष्ट चरित्र से खुद की एक पहचान बना लेते हैं
अगली पीढ़ी को भी सत्यमार्ग सुझा देते हैं
सज्जन सत्य को जीवन का सिद्धांत बना लेते हैं
उत्कृष्ट चरित्र से खुद की एक पहचान बना लेते हैं
श्रीराम का सारा जीवन घोर तपस्या का व्रत है
पुरुषार्थ ही उनके चरित्र में मोक्ष मार्ग का रथ है
मन का संयम धैर्य शांति अवतार बना देते हैं
सज्जन सत्य को जीवन का सिद्धांत बना लेते हैं
श्री कृष्ण रूप में भी जग को प्रेम का पाठ पढ़ाया
प्रेम के बल पर ईश्वर से साक्षात्कार कराया
प्रेम से रहते प्राणी जग को स्वर्ग बना देते हैं
सज्जन सत्य को जीवन का सिद्धांत बना लेते हैं
उत्कृष्ट चरित्र से खुद की एक पहचान बना लेते हैं
गांधीजी का जीवन केवल मानव सेवा में बीता
भारत की आज़ादी को सत्य के बल पर जीता
ऐसे योगी रामराज्य की कुंजी बता देते हैं
सज्जन सत्य को जीवन का सिद्धांत बना लेते हैं
साक्षी आज का युग है जिसमें परम तपस्वी आया
अब्दुल कलाम के जीवन ने भारत भाग्य बनाया
ऐसे कर्मयोगी सच में विश्वास बढ़ा देते हैं
सज्जन सत्य को जीवन का सिद्धांत बना लेते हैं
उत्कृष्ट चरित्र से खुद की एक पहचान बना लेते हैं
हम सब का कर्त्तव्य हमेशा सत्य मार्ग पर चलना
घडी परीक्षा की में धैर्य रखना और संभलना
मानव जीवन के महान आदर्श बता देते हैं
सज्जन सत्य को जीवन का सिद्धांत बना लेते हैं