फिर से दिल यह कुछ कहता है यार ज़रा तू सुन
जीवन का मतलब चलना है रुके तो क्या जीवन
बहुत जिया औरों की खातिर अपना रास्ता खोज
दस्तक भाग्य नहीं फिर देगा अवसर मिलें न रोज़
जीवन के इस साज़ पे बंधू बजा नई कोई धुन
फिर से दिल यह कुछ कहता है यार ज़रा तू सुन
जीवन का मतलब चलना है रुके तो क्या जीवन
चला गया जो उसको लेकर नित क्यों रोना धोना
नयी किरण आशा की लाता रोज सुबह का होना
नयी खुशियां दस्तक देती हैं नए घरोंदे बुन
फिर से दिल यह कुछ कहता है यार ज़रा तू सुन
जीवन का मतलब चलना है रुके तो क्या जीवन
तू जो चलेगा सब चल देंगे थामेंगे कई हाथ
एक कदम बस और बढ़ा दुनिया होगी साथ
भाग्य बदल देगा यह अवसर सोच समझकर चुन
फिर से दिल यह कुछ कहता है यार ज़रा तू सुन
जीवन का मतलब चलना है रुके तो क्या जीवन