अंग्रेजी का खस्ता हाल देसी बच्चे लिखें कमाल
बोर्ड परीक्षा में टीचर ने बच्चों को दिया इक सूत्र बताय
अंग्रेजी के पेपर में जैसे कोई निबंध लिखने को आय
याद अगर तुमको न हो तो कर लेना ईश्वर को याद
लिख देना तुम जोड़ तोड़कर दूसरा निबंध जो हो याद
पप्पूजी ने टीचरजी का आदेश सुना खूब ध्यान लगाय
‘माई बेस्ट फ्रेंड ‘ निबंध का दिया पूरी रात घोटा लगाय
मगर परीक्षा में पेपर देखकर पप्पू जी का सर चकराय
जब निबंध लिखने को ‘माई फादर’ के विषय पर आय
पर पप्पू था अपना स्मार्ट क्योंकि गुरुमंत्र था उसके पास
ईश्वर को कर के प्रणाम यूँ लिखा निबंध पर हुआ न पास
FATHER FATHERS ARE EVERY WHERE
BUT TRUE FATHERS ARE VERY RARE
I HAVE MANY MANY FATHERS
BUT RAMLAL PAPPU IS MY BEST FATHER
HE OFTEN COMES TO MY HOUSE WE PLAY
MY MOTHER ALSO LIKES HIM VERY MUCH
अंत में पप्पू ने निबंध के मोरल में यह वाक्य लिखा
A FATHER IN NEED IS A FATHER INDEED