(A tribute to all fellow workers who give power to the Nation!)
यारों की यारी में
दिलोजां लूटा देते
मरें यार की खातिर और
जियें यार के लिए जो
तिन्हे मीत कहिये. .
यार अगर भटक जाएँ
सही राह तब दिखाएँ
पड़े जो यार संकट में
खेल जाएँ जान पर जो
तिन्हे मीत कहिये. . .
यार अगर रूठ जाए
साथ कहीं छूट जाए
बचे स्वप्न साथी के
पूर्ण करके जो दिखाएँ
तिन्हे मीत कहिये. . .
ऐसे हैं जवान अपने
तिरंगे की हैं आन अपने
सीमा की सुरक्षा में
हँसते हँसते जान दें जो
तिन्हे मीत कहिये. . .
पुलिस के जवान अपने
रात दिन जो व्यस्त रहते
सोने हमारे की खातिर
जागे रात रात भर जो
तिन्हे मीत कहिये. . .
देश के किसान अपने
अन्नदाता हम सबों के
स्वयं भूखे रहकर के
पेट सभी के भरे जो
तिन्हे मीत कहिये. . .
और विशेष स्थान उनका
है सफाई काम जिनका
शहर गली सड़कों को
रखें रोज़ साफ़ जो
तिन्हे मीत कहिये. . .
काम सबके हैं महान
सभी देश की हैं शान
देश की तरक्की में
देते योगदान जो
तिन्हे मीत कहिये. . .