This poem is dedicated to the techno-pro and gadget-pro young generation
तुम मेरी WIFI सजनी
में तेरा ROUTER प्रियतम
LOVE में तुम्ही से करता हूँ
कर लो अगर ACCEPT सनम
कहो अगर BIKE पर जाकर
दुनिया का चक्कर ले आऊँ
नापूं तारों का DISTANCE
सूरज को PILLION ले आऊँ
DEAR तुम्हें देखकर के
कई और DUDE होंगे SENTI
मेरे LOVE ऑफर की लेकिन
LIFETIME है वारंटी
TECHNO प्रेम हम दोनों का
FUTURE का EXAMPLE होगा
LOVE का वारंटी पीरियड
बस तीन साल का ही होगा
है मोबाइल GIFT सनम
घंटों CHAT किया करना
EMAIL फ़ेसबुक WHATSAPP पर
CONNECT सिर्फ मुझसे रहना
तुम किसी और की LIKE तो नहीं
STATUS UPDATE रखो
WEEKEND की शॉपिंग पर
संग में DATING SET करो
इससे पहले कि MY DARLING
MARRIAGE बंधन में बंध जाएँ
मेरे दिल की EXPECTATION है
LONG DRIVE पर हो आएं
कलयुग के इस ERA में
सपने बड़े हैं TIME कहाँ
TECHNOLOGY में ज़िन्दगी
हो जाती QUARANTINE यहाँ